राहत सामग्री प्रदान करते सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक।
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । सिविल डिफेंस हिंडन नगर की इकाई ने अपर जिलाधिकारी नगर के आदेश पर चीफ वार्डन के नेतृत्व में हिंडन पार क्षेत्र की अनेक बस्तियों में राहत सामग्री का वितरण किया।
जानकारी के अनुसार चीफ वार्डन ललित जायसवाल ,डिप्टी डिप्टी चीफ गार्डन अनिल अग्रवाल व एडीसी दिनेश कुमार की देखरेख में डिवीजन वार्डन एके ठाकुर एके जैन ने अपने टीम के साथ अशोक वाटिका, पाइप मार्केट, भोपुरा कुटी, गरिमा गार्डन, करहैड़ा,राजबाग कॉलोनी आदि अनेक झुग्गी बस्तियों एवं मलिन क्षेत्रों में राहत सामग्री बांटी। जहां दिहाड़ी मजदूर रहते हैं वहां पका हुआ भोजन व सूखा राशन दिया गया ।
इसके अलावा लोगों को यह आगाह किया गया कि वे कोरोनावायरस से बचने के लिए अपने घरों में रहें और संक्रमण से बचने के लिए बार बार साबुन से हाथ धोयें। अगर कोई अनजान व्यक्ति आपके क्षेत्र में घूमता है और उस पर आपको कोई शक है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन या सिविल डिफेंस के बालिएंटर को दें।
इस अवसर पर अशोक कुमार, चेतन्य जैन, रमन सक्सेना, राकेश ठाकुर ,हरि किशोर, एमपी रेड्डी, नीतीश कुमार, अरुण कुमार, अरविंद मिश्रा ,विजय शंकर पांडे, अभिषेक जैन ,प्रदीप कुमार, विकास कुमार, राजीव लोचन, प्रेम कुमार, पवन पाल ,जितेंद्र मिश्रा ,आलोक शर्मा ,त्रिलोक शर्मा, रविंद्र वीरेंद्र अंकित, संतोष तथा अर्जुन आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a comment