सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
सहिबाबाद । लॉकडाउन के दौरान शराव की दुकानों के बंद रहने से क्षेत्र में शराब तश्कर सक्रिय हो गये हैं। इसी कड़ी में थाना लिंक रोड पुलिस ने एक शातिर लूटेरे को शराव तश्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना लिंक रोड़ पुलिस द्वारा लाकडाउन के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने के मामले में एक व्यक्ति रामभूल पुत्र संजय शर्मा निवासी पवन गोयल की दुकान के पास ग्राम झण्डापुर थाना लिंक रोड़ गाजियाबाद शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के रिकार्ड में रामभूल एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में कई बार विभिन्न घटनाओ में जेल जा चुका है। जिस पर थाना इन्दिरापुरम से गैंगस्टर एक्ट की भी कार्यवाही हो चुकी है । यह अपने नये नये अन्य साथियो के साथ मिलकर लूट/ चोरी जैसे अपराधो को कारित करता रहा है । अब लाकडाउन के दौरान बंद पड़ी शराव की दुकानों के कारण शराब तश्करी का धंधा शुरू किया है तथा हरियाणा मार्का शराब की अवैध तस्करी में रंगे हाथों दबोचा गया तथा 96 पौवे उससे शराब के बरामद किये गये।
0 comments:
Post a comment