सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
गाजियाबाद । आनन्द कुमार, पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक कारागार, उत्तर प्रदेश द्वारा डासना जेल का निरीक्षण कर कोविड - 19 महामारी के प्रकोप से बचाव हेतु जेल में की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं यथा सेनेटाइजेशन बंदियो द्वारा बनाये जा रहे फेसमास्क, पीपीएस आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी।
महानिरीक्षक कारागार द्वारा लाकडाउन की परिस्थितियों में बंदियों एवं उसके परिजनों को एक दूसरे की कुशलता प्राप्त करने हेतु वैकल्पिक व विशेष रूप से संचालित किया जा रहा हेल्पलाइन सुविधा केंद्र, कवांटाइन वार्ड - 1 व वार्ड - 2 हास्पिटल इंसुलेशन वार्ड ओर मल्टी पारा माॅनिटर, फेसमास्क सिलाइ्र केंद्र के साथ-2 बैरकों में बंदियों हेतु उपलब्ध डेटॉल सोप व सेनेटाइजर का विस्तृत अवलोकन किया।
पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा रेडियो डासना जेल के माध्यम से बंदियों को रमजान की शुभकामनाएँ देते हुए बंदियों को अपने हाथ नियमित रूप से धोने, अपने आस-पास साफ-सफाई रखने, हर समय फेस मास्क लगाकर रखने, प्रतिदिन सुबह-सुबह उठकर व्यायाम तथा योगा जैसी अच्छी आदतों का लगातार पालन कर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के संबन्ध में संदेश देकर बंदियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा कारागार प्रशासन द्वारा किए जा रहे उक्त प्रयास एवं उक्त प्रयासों को सफल बनाने हेतु बंदियों द्वारा दिये जा रहे सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
अंत में प्रैस वार्ता का आयोजन हुआ जिसके बाद पुलिस महानिदेशक द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों को 2000, पुलिस अधीक्षक क्राइम गाजियाबाद व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन हापुड़ को 1000-1000 तथा होमगार्ड इंस्पेक्टर को 800 डबल लेयर फेस मास्क, जोकि कारागार में ही बंदियों द्वारा बनाए गए हैं, दिये गए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा, वरिष्ठ परामर्शदाता डा० सुनील कुमार त्यागी, चिकित्साधिकारी डा० नितिन प्रियदर्शी, जेलर आनन्द कुमार शुक्ल, डिप्टी जेलर सुरेश सिद्धार्थ, नीरज कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, शैलेश सिंह सहित समस्त जेल अधिकारी कर्मचारी अपनी निर्धारित वेशभूषा में उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a comment