पशु क्रूरता अधिनियम में दो गिरफ्तार।
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना टीला मोड़ पुलिस ने दो लोगों को पशु क्रूरता अधिनियम व अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनकी निशानदेही से भारी मात्रा में भैंस का मीट व अवैध हथियार भी बरामद किये हैं।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सीओ साहिबाबाद डॉ राकेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में थानाध्यक्ष टीला मोड़ रण सिंह और चैकी इंचार्ज फरुखनगर अतुल चैहान के नेतृत्व में दो लोगों को फरुख्ंानगर के पास से गिरफ्तार कर उनसे अवैध हथियार दो अवैध छुरी तथा 2 कुंटल भैंस का मांस बरामद किया गया है। दोनों को शस्त्र एवं पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इनके नाम नदीम पुत्र रईस कुरेशी तथा उसका बेटा राशिद निवासी गण कुरेशिया मोहल्ला कस्बा फर्रुखनगर थाना टीला मोड गाजियाबाद है।
0 comments:
Post a comment