चोरी की बाइक के साथ बाहन चोर
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना टीलामोड़ पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात में फरुखनगर चैराहे के पास से संदिग्ध हालत में घूम रहे 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनसे एक चोरी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल तथा तीन अवैध चाकू बरामद किये हैं ।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष टीला मोड़ रण सिंह के नेतृत्व में एसआई अतुल कुमार चैहान और उनकी टीम एसएसपी के आदेश पर फरुखनगर चैराहे पर वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दरमियान तीन लोगों को एक बाइक पर जाते पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनसे एक एक चाकू मिले तथा मोटरसाइकिल भी चोरी की निकली। तीनों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इनके नाम सादिक पुत्र सामत अली निवासी 56/48 सीमापुरी डिपो सीमापुरी दिल्ली, रोहित पुत्र प्रेम सिंह जाटव निवासी एफ385 तथा शाहरुख पुत्र रईस अहमद निवासी शाहरुख की ऑफिस के पास गरिमागार्डन थाना टीलामोड़ गाजियाबाद हैं।
0 comments:
Post a comment