सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । नागरिक सुरक्षा कोर (सिविल डिफेंस) हिंडन के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र की जनता को आग से बचाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अग्निशमन विभाग के कर्मियों के लिए मास्क वितरित किए। इस सिलसिले में पहला मास्क का एक पैकेट अग्निशमन अधिकारी मामचंद बडगूजर को दिया गया।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को नागरिक सुरक्षा कोर हिंडन गाजियाबाद के तत्वावधान में फायर स्टेशन साहिबाबाद पर कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु मास्क वितरण किया गया एवं अग्नि शमन अधिकारी माम चन्द बडगुजर जी को सिविल डिफेंस हिंडन के डिविजनल वार्डन एके ठाकुर एवं एके जैन के द्वारा मास्क पैकेट दिया गया। जिससे सभी अग्नि शमन विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को मास्क वितरण किया जा सके। इस अवसर पर डिप्टी पोस्ट वार्डन नीतीश कुमार भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन- फायर सेफ्टी आफिसर को डिविजनल वार्डन मास्क प्रदान करते हुए।
0 comments:
Post a comment