सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद। नागरिक सुरक्षा कोर (सिविल डिफेंस) हिंडन साहिबाबाद के तत्वावधान में मोहन नगर चैराहा पर कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु मास्क वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही साथ हैंड सैनीटाइजर का उपयोग सदैव करने हेतु लोगों को बताया गया। .
सहायक उपनियंत्रक दिनेश कुमार के नेत्रृत्व में सिवलि डिफेंस के स्वयं सेवकों ने माहनगनर चैक पर लोगों से व्यक्तिगत सफाई पर ध्यान देने का आग्रह किया। इस अवसर पर नगर निगम के जोनल आफीसर एसके गौतम ने आम नागरिकों से अपील किया कि वे एक दूसरे से हाथ न मिलाए अपने घरों के आसपास सफाई पर खास कर ध्यान दे। डिविजनल वार्डन नागरिक सुरक्षा एके ठाकुर ने आम नागरिक को खांसते या छींकते समय अपने मुँह को रूमाल या टिशू से ढकने, इस्तेमाल किए टिशू को कूड़ेदान में ही फेंकने हेतु कहा। डिविजनल वार्डन श्री ए के जैन ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसे बुखार, खांसी, सांस लेने में परेशानी हो डाॅक्टर से संपर्क करें।
इस जागरूकता मिशन में एसके गौतम, सैनीटरी व फूड इंस्पेक्टर संजीव कुमार, दिनेश कुमार, एके ठाकुर, एके जैन, अशोक कुमार, चैतन्य जैन, पंकज मलिक, मंजूर हसन, उमेश बाबू गुप्ता, जुगेन्द्र सिंह, हरि किशोर, योगेश शर्मा, मंजूला शर्मा,एम पी रेड्डी,आशीक अली, नितीश कुमार, राम बाबू शर्मा, अरूण कुमार, युसुफ अली आदि ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन- कोरोना पर जगारूक करते सिविल डिफेंस के स्वयं सेवक।
0 comments:
Post a comment