सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद। एसएसपी गाजियाबाद ने कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने के मामले में चोकी इंचार्ज वसुंधरा को निलंबित कर दिया है तथा इस निलंबन से बाकी चोकी इंचार्ज को यह संदेश दिया गया है कि कानून व्यवस्था के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चोकी इंचार्ज वसुंधरा जितेन्द्र बालियान ने एक वर्ष की नियुक्ति के अवधि में वसुंधरा चोकी क्षेत्र में कुल 121 दोपहिया और 30 चार पहिया वाहन चोरी हुए थे। जिसके सापेक्ष में मात्र पांच वाहनों की बरामदगी हुई। उसमें भी सिर्फ एक ही वाहन उस चैकी व थाना इंदिरापुरम क्षेत्र से चोरी हुआ बरामद था। बाकी अन्य बरामद वाहन अन्य थाना क्षेत्रों से थे। इस लापरवाही के चलते भारी मात्रा में वाहनों की चोरी के दृष्टिगत रखते हुए चोकी इंचार्ज जितेंद्र बालियान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इस कार्रवाई से सभी चोकी इंचार्ज को यह हिदायत दी गयी है कि यदि इस तरह से यदि कोई विशेष अपराध उनकी चोकी क्षेत्र में निरंतर होता है तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस निलंबन को लेकर सभी चोकी इंचार्ज अलर्ट मोड में आगये हैं।
0 comments:
Post a comment