वाहनों के साथ वाहन चोर।
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
कौशांबी। थाना कौशांबी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कौशांबी क्षेत्र से एक वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से नौ दो पहिया वाहन बरामद किये हैं।
जानकारी के अनुसार थाना कौशांबी प्रभारी अजय कुमार सिंह अपने साथी एस आई भुवनचंद शर्मा कांस्टेबल चमन सिंह, सुनील चैधरी, इंद्रजीत तथा अमित कुमार के साथ कौशांबी क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से नौ दो पहिया वाहन बरामद किये हैं। चोर को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही से कुल तीन स्कूटी और 6 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद हुई । वाहन चोर का नाम भूरा उर्फ मुजम्मिल पुत्र अयूब मोहल्ला सफीपुर थाना पल्लवपुरम मेरठ है। इसके अलावा इससे एक अवैध तमंचा 315 बोर और दो कारतूस भी बरामद हुए।
0 comments:
Post a comment