संत रविदास ने दुखी जनता में नई चेतना पैदा किया: यादव
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । अम्बेदकर पार्क लाजपत नगर साहिबाबाद के प्रांगण में डा0 अम्बेदकर जन-कल्याण परिषद् उ0 प्र0 द्वारा आयोजित सन्त शिरोमणि रविदास जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुजन स्वाभिमान संघ के अध्यक्ष प्रकाश चन्द ने किया तथा आयोजन व संचालन लक्ष्मण प्रसाद संस्था के अध्यक्ष ने किया। समारोह में रमाबाई अम्बेदकर को भी स्मरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव रहे। इस अवसर पर ओ0 पी0 गौतम द्वारा रचित पुस्तक “कारवां भीम का” का विमोचन मुख्य अतिथि राम दुलार यादव, प्रेम सिंह, श्रीचंद, चतर सिंह, छेदीलाल ने किया।
मुख्य अतिथि राम दुलार यादव ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सन्त शिरोमणि रविदास जी मानवतावादी सन्त है, वह रूढ़िवाद, पाखण्ड, कर्मकांड, अन्धविश्वास, आडम्बर के घोर विरोधी रहे, सामंतों व साहूकारों का भी उन्होंने विरोध किया तथा दुखी जनता में नई चेतना पैदा किया। वह स्वयं मेहनत व लगन से कार्य करने के लिए आम-जन को प्रेरित करते रहे, उनका मानना था कि आप के कष्ट स्वयं परिश्रम करने से दूर होंगें किसी चमत्कार से नहीं कोई देवता, भगवान, देवी व दैविक शक्ति आप की मदद नहीं कर सकती। ईश्वर को उन्होंने समदर्शी व घट-घट वासी बताया।
डा0 अशोक, कैलाश चन्द, चतर सिंह, छेदीलाल, डी0 पी0 मौर्य, ओ0 पी0 गौतम ने भी समारोह को सम्बोधित किया तथा रमेश भारती ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों, बच्चों ने सन्त रविदास के चरणों में नमन किया। रमाबाई को भी श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैलाश चन्द, अशोक कुमार, लक्ष्मन प्रसाद, कुलविंदर कौर, उषारानी, सुधा देवी, सुनीता, लक्ष्मी देवी, अनिल कुमार गौतम, परम हंस कुमार, मंगल देव, राज कुमार, दयाराम, रमेश गौतम, रमेश भारती, यशवंत कुमार, संतोष, राम बचन, मतिराम, राजेश कुमार गौतम, अजय कुमार, बुद्धिराम, जगन्नाथ प्रसाद, पिंटू, ओमपाल सिंह, ब्रह्मप्रकाश, सुमेर सिंह जाटव, दिनेश कुमार गौतम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a comment