सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में स्थित एक मकान में भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूर की ऊपर से गिरकर मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार पप्पू कॉलोनी निवासी सोरन सिंह(40) राजेंद्र नगर में बन रहे एक मकान पर मजदूरी कर रहा था । बृहस्पतिवार की सुबह अचानक उसका पैर फिसला और नीचे धड़ाम से गिर गया। सोरन सिंह को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है।
इतना होने के बावजूद थाना साहिबाबाद पुलिस को घटना की कोई जानकारी ही नहीं थी । मृतक सोरन सिंह निवासी पप्पू कलोनी गली नम्बर 5 साहिबाबाद अपने पीछे दो बेटियां छोड़ गयाहै ,तथा घर मे वही अकेला कमाने वाला था।
0 comments:
Post a comment