पुलिस की गिरफ्त में जुआरी।
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद। थाना लिंक रोड पुलिस ने कड़कड़ मॉडल रामलीला मैदान में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 3500रुपये, ताश की गड्डी और साडे 4 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कडकड़ मॉडल स्थित रामलीला मैदान में छापा मारा गया तो वहां चार लोग रामनाथ पुत्र दीनानाथ निवासी 203 झंडापुर बृजेश पुत्र श्रीकृष्ण श्री कृष्ण तथा रमेश कुमार पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी हनुमान मंदिर गली कालू ठाकुर के मकान के पास के अलावा अंजार पुत्र भुजबल निवासी मेहता के मकान में किराएदार आदि से 4 किलो 400 ग्राम गांजा और रूपये3550 कैश के अलावा जुआ खेलने में प्रयुक्त की जाने वाली ताश की गड्डी बरामद की गई है।
इसके अलावा 6 जुआरी थाना टीला मोड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किये हैं। उनसे ताश की गड्डी और कुछ रकम बरामद की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि शालीमार सिटी में कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना को सही मानकर बताए गए स्थान पर छापा मारा गया तथा वहां से छह लोगों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिनसे बाजी पर लगा हुए कुछ कैश तथा एक ताश की गड्डी बरामद हुई है ।इनके नाम फुरकान पुत्र उस्मान निवासी बड़ी मस्जिद पसोंडा, तनवीर पुत्र जमशेद निवासी इदरीश पुर थाना बड़ोत बागवत ,शोएब पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला कुरेशियान पसोंडा, इरफान पुत्र अली मोहम्मद निवासी अली नगर कॉलोनी पसोंडा, जुएद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी कुरेशिया मौहल्ला तथा राशिद पुत्र इसलामुद्दीन निवासी कुरेशिया मौहल्ला पसोंडा। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अनिल कुमार और उनके साथी थे।
0 comments:
Post a comment