सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद। शराब की अवैध बिक्री खिलाफ एसएससी द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत सीओ बॉर्डर के निर्देशन में थाना लिंक रोड पुलिस ने दो स्थानों पर अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो फुटकर विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एसएसपी ने शराब की अवैध बिक्री खिलाफ पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्देश दिए थे । इस निर्देश के परिपेक्ष में सीओ बॉर्डर साहिबाबाद डॉक्टर राकेश कुमार मिश्रा ने एसएचओ लिंक रोड देवेंद्र सिंह बिष्ट को कार्रवाई करने की निर्देश दिए थे थानाध्यक्ष लिंकोड के नेतृत्व में बने बनी टीम ने एसआई मधुर श्याम व बलराम सिंह सेंगर ने मंगलवार की देर शाम साहिबाबाद रोडवेज डिपो के पास बने सुलभ शौचालय तथा अमृत प्लाजा के पास से मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को शराब की अवैध फुटकर वितरित करते हुए गिरफ्तार किया। इनके नाम सुशील चैधरी पुत्र जगपाल चैधरी निवासी डिफेंस कॉलोनी गोगरा नाराजगी पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल निवासी आदर्श नगर सीमापुरी दिल्ली को आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
फोटो कैप्शन- शराब की अवैध विक्री करने के आरोपी।
0 comments:
Post a comment