पीड़ित पशु व्यापारी।
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । नवगठित थाना टीला मोड़ क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दिन दहाड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार दो पशु व्यापारियों से हथियारों के बल पर 92 हजार लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारियों के साथ मारपीट की और दो हवाई फायर किए।
जानकारी के अनुसार बंथला चैकी क्षेत्र लोनी प्रेम नगर निवासी पशु व्यापारी अनीश पुत्र कालू तथा उसका भाई इरशाद 92 हजार रुपये लेकर मंडला गांव की तरफ जा रहे थे। कच्चे रास्ते उनका पीछा कर रहे बाइक सवार तीन नकावपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और हथियारों के बल पर 92 हजार रुपये लूट लिए । विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारियों के साथ मारपीट की और उन्हें डराने के लिए दो हवाई फायर किए। घटना के समय व्यापारी सिकरानी से अपने घर प्रेम नगर लोनी जा रहे थे । दोपहर एक बजे के आस पास हुई इस घटना से आसपास के लोग दहशत में हैं।
उधर थाना अध्यक्ष रन सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टि में मामला संदिग्ध लगता है । दोनों भाइयों के बयान अलग-अलग हैं। वे मामले की जांच कर रहे हैं और जिस तरह का मामला होगा उसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
Post a comment