सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद। पप्पू कॉलोनी शालीमार गार्डन में पार्षद यशपाल पहलवान की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में मुस्लिम समाज ने एक स्वर में कहा कि सीएए से मुस्लिम समाज के किसी व्यक्ति को कोई खतरा नहीं है। धारा 370 को हटाने और तीन तलाक के कानून को लेकर भी वे केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं ।
जानकारी के अनुसार बुधवार को शालीमार गार्डन की पप्पू कॉलोनी की गली नंबर 1 में मुस्लिम समाज की बैठक हुई जिसमें भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष परविंदर कांगड़ा उपस्थित रहे । लोगों ने पहले कांगड़ा का स्वागत किया। बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक सुर में कहा कि धारा 370 को हटाने को लेकर व तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने के निर्णय पर उन्हें खुशी है। सीएए एवं एनआरसी को लेकर उनमें किसी प्रकार का कोई डर नहीं है। पार्षद यशपाल पहलवान की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में हाफिज जी ,अनीश मोहम्मद, युसूफ मलिक, मोहम्मद नवाब, मोहम्मद अकील, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद बाबू, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद खलील, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद यासीन, सानू ,भोला मोहम्मद, नफीस, सलमान भाई, मुस्ताक भाई ,वालिद भाई ,जीशान भाई, अनिल चैधरी, उदयवीर चैधरी, अशोक चैधरी,सचिन बाल्मीकि, सोनू बाल्मीकि ,शेखर पार्चा, सनी क्रोशिया आदि सैकड़ों लोग उपस्थिति थे।
फोटो कैप्शन-सीएए का सर्मथन करते हुए लोग।
0 comments:
Post a comment