टीला मोड़ थाने में हुई पूजा का दृश्य।
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । हिंडन पार क्षेत्र साहिबाबाद में नवगठित 2 नये थानों के कोतवालों ने पूजा पाठ के बाद थाने का चार्ज ले लिया है। दोनों थाने रात को 12 बजे के बाद अपना काम करना शुरू कर देंगे।
जानकारी के अनुसार थाना टीला मोड़ का चार्ज मसूरी से अतिरिक्त थाना प्रभारी के पद से स्थानांतरित होकर आए इंस्पेक्टर रण सिंह ने लिया है। सोमवार की शाम सीओ बॉर्डर डॉ राकेश कुमार मिश्रा की उपस्थिति में उन्होंने थाने का चार्ज ग्रहण किया। इस अवसर पर फरुखनगर चैकी इंचार्ज अतुल चैहान ,चैकी प्रभारी टीलामोड़ प्रभाकर सिंह आदि उपस्थित थे । कोतवाल टीला मोड़ का सीयूजी नंबर 96432 08961 होगा। ठीक उसी तरह कौशांबी थाने में शिकायत प्रकोष्ठ से स्थानांतरित होकर आए इंस्पेक्टर अजय कुमार ने सीओ तृतीय केशव कुमार की उपस्थिति में थाने का चार्ज ग्रहण कर लिया है। थाना कौशांबी के कोतवाल का शियूजी नंबर 96432 08961 होगा। दोनों थाने सोमवार की रात 12 बजे से अपना काम करना शुरू कर देंगे।
0 comments:
Post a comment