सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद। दिल्ली एनसीआर गाजियाबाद में लूट,चोरी व मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही से पांच एन्ड्रोएड मोबाईल फोन ,दो मोटर साईकिल, एक चाकू, 1650 ग्राम गांजा व 3190 रूपये नगद बरामद किये हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना साहिबाबाद पुलिस ने लूट,चोरी व मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले चार लोगों को डीएलएफ कालोनी भौपुरा एस ब्लाक के पास से समय करीव चार बजे गिरफ्तार किया गय। जिनके कब्जे से पांच एन्ड्रोएड मोबाईल फोन, दो मोटर साईकिल, एक चाकू, 1650 ग्राम गांजा व 3190 रूपये नगद बरामद किया गया है।
इनके नाम सागर सिंह पुत्र बिल्ला सिंह निवासी मकान नंबर बी-63 पुरानी सीमापुरी गली 2 जेजे कालोली थाना सीमापुरी दिल्ली, कार्तिक पुत्र महेन्द्र शाहू निवासी मदरडेयरी के पास कोहडिया कालोनी थाना नन्दनगरी दिल्ली, नेत्रपाल पुत्र सत्यपाल निवासी 663 गली 20 न्यू करहैडा कालोनी थाना साहिबाबाद गाजियाबाद तथा रामेश्वर पुत्र तरू पहलवान निवासी इन्द्रा कालोनी साहिबाबाद गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम नगर मुन्डा थाना हटटा जिला दमोई मध्यप्रदेश है।
यह गिरोह एकान्त व सुनसान जगह आदि पर खडे व्यक्तियों से मोबाईल आदि लूटते थे तथा एकान्त में खडे वाहनों की रेकी कर उन्हे चोरी कर लेते थे। सागर व कार्तिक आदि नशीला पदार्थ बेचने का भी काम करते हैं। इसके अलावा मोटर साईकिल व अन्य लूटे गये मोबाईल फोनों आदि को अन्जान लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते थे।
इसके अलावा दूसरी घटना में थाना साहिबाबाद पुलिस ने 20 लीटर अपमिश्रित शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार अफजल पुर चैराहा से गिरफ्तार किया है। आरोपी दिनेश पुत्र महिपाल निवासी निस्तोली थाना साहिबाबाद का रहने वाला है।
तीसरी घटना में थाना साहिबाबाद पुलिस ने बुधवार को 11ः30 बजे बुद्ध बाजार शालीमार गार्डन से अमित पुत्र पुटटी निवासी गणेशपुरी थाना साहिबाबाद करीम पुत्र नीजाम निवासी शालीमार गार्डन थाना साहिबाबाद तथा राहुल पुत्र अमरपाल निवासी शालीमार गार्डन गाजियाबाद को चोरी की एक घटना से संबंधित बैट्री सहित गिरफ्तार किया है।
0 comments:
Post a comment