सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
वसुंधरा । शिखर एंकलेव वसुंधरा में बंदरों का आतंक बड़ता ही जारहा है। बंदरों के डर से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों का घरों से निकलना दूभर हो गया है।
शिखर एंकलेव वसुंधरा सेक्टर 15 निवासी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि शिखर एनक्लेव सोसाइटी में बंदरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सोसाइटी के घने और छायादार पेड़ होने की वजह से रात्रि के समय में बंदरों का झुंड यहीं पर डेरा जमाए बैठा रहता है,और दिन निकलते ही उत्पात मचाना शुरू कर देते हैं। जिसके कारण महिलाओं ने मॉर्निंग वॉक एवं पार्को में प्राणायाम करना तक छोड़ दिया है। नगर निगम व वन विभाग को कई बार शिकायत की गयी लेकिन बंदरों को काबू में करने के लिये कोई भी विभाग आगे नहीं आया।
बंदरों के आतंक की वजह से लोगों का पार्क में बैठना व बच्चों का खेलना भी बंद हो गया है। पिछले एक हफ्ते से सोसाइटी में बंदरों ने जबरदस्त आतंक मचा रखा है। यहाँ की इमारत 9 मंजिला होने के कारण कभी-कभी तो बंदर खिड़कियों एवं कैनोपीयों पर पड़े ईंट-पत्थर उठाकर नीचे फेंक देते हैं।
फोटो कैप्शन- बदंरों को भगाते सुरक्षा कर्मी।
0 comments:
Post a comment