मृतक की फाइल फोटो।
साहिबाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) थाना लिंक रोड क्षेत्र में साहिबाबाद साइट 4 औद्योगिक क्षेत्र की एक इनवर्टर बनाने वाली कंपनी में काम करने वाले 20साल के कामगार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार साइट 4 औद्योगिक क्षेत्र 4 में एक इनवर्टर बनाने वाली कंपनी में राहुल पुत्र रामजीवन निवासी गांव उमरखेड़ा थाना भरथना जिला औरैया काम करता था। वह फिलहाल रोड संख्या 12 गली नंबर 2 झंडापुर में किराए पर रहता था। मंगलवार की सुबह काम के दौरान उस की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसके साथ काम करने वाले कामगारों का कहना था कि मृतक का हाथ नीला पड़ा हुआ था उसको उल्टी हुई थी। संभावना यह है कि उसे करंट लगा हो। पुलिस ने इस संदिग्ध मृत्यु के मामले में मौत का कारण सही - सही जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष लिंक रोड लक्ष्मी सिंह चैहान का कहना है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । मृतक के भाई ऋषि का कहना है कि उसके भाई की मृत्यु में मैनेजमेंट की लापरवाही लगती है।
0 comments:
Post a comment