गाजियाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) थाना मुरादनगर पुलिस ने एक युवक के शव की शिनाख्त करा उसके हत्यारा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 मार्च 19 को न्यू फिलिप्स पेन्ट फैक्ट्री मोरटा चैकी क्षेत्र वर्धमानपुरम मुरादनगर के पास खाली पडे प्लाट मे मृतक नीरज पुत्र तिवारी लाल निवासी गूढ थोक हिलौली थाना मोरावां जिला उन्नाव हाल निवासी किराये का मकान ग्राम मैनापुर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद का शव मिला था । जिसके सम्बन्ध मे वादी श्री हरिशंकर पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी गांव बघाडी थाना रामगढ जिला भभुआ बिहार हाल न्यू फिलिप्स पेन्ट फैक्ट्री मोरटा मुरादनगर गाजियाबाद की तहरीर पर थाना मुरादनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 251/19 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था ।
थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर 26 मार्च 19 को ग्राम मैनापुर से समय .6 बजे शाम अभियुक्त संजय सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी बनौरा थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर हाल निवासी ग्राम मैनापुर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया ।
0 comments:
Post a Comment