साहिबाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये गये सघन तलाशी अभियान के अंतर्गत मंगलवार की देर रात में हिंडन नदी के पुस्ता के पास से एक चोर को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है तथा एक अन्य घटना में एक व्यक्ति से अवैध तमंचा बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर फिरोज पुत्र बाबू खां निवासी मोहरसा थाना आहार जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से चोरी की सनैट्री का सामान ( 12टोंटी) बरामद की गयीं हैं। यह टोंटी थाना साहिबाबाद में दर्ज एक चोरी के मुकद्दमे से संबंधित हैं।
इसके अलाचा एक अन्य घटना में एक अवैध तमंचे के साथ मंगलवार की रात में 9ः50 बजे टेलीफोन एक्सचेन्ज रोड शहीदनगर से जुनेद पुत्र लियाकत निवासी शहीदनगर थाना साहिबाबाद को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा करतूस बरामद हुआ है।
0 comments:
Post a Comment