निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त स्फ्टि कार व आलाकत्ल सरकारी पिस्टल मय कारतूस बरामद
गाजियाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) थाना कोतवाली पुलिस ने साईं उपवन में पिछले दिनों गोली मार कर की गई दोहरे हत्या का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त स्फ्टि कार व सरकारी पिस्टल बरामद की है।
उल्लेखनीय है कि 25 मार्च 2019 को सांई उपवन में एक व्यक्ति अन्नू उर्फ सुरेन्द्र चैहान एंव उसकी मंगेतर की सुबह करीब 08.00 बजे गोलिया मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 259/19 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। इस अज्ञात दोहरे हत्या काण्ड का खुलासा करते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आज सुबह लगभग 05.00 बजे गोल चक्कर अप्सरा बोर्डर के पास से दोहरे हत्या काण्ड की सनसनीखेज घटना में संलिप्त दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं, जिनकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त स्फ्टि कार नं0 डीएल 2सीएपी 6014 व हत्या में प्रयुक्त सरकारी पिस्टल मय 3 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।
पुलिस ने बताया कि पूछतांछ में मुख्य अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र प्यारेलाल जाटव निवासी म0नं0 258 मौ0 आर्यनगर पिलखुआ थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ हाल तैनाती ए0एस0आई0 ट्रैफिक पुलिस सीमापुरी सर्किल जिला नार्थ ईस्ट दिल्ली ने बताया कि मृतका उसके साले नरेश की साली थी, रिस्तेदारी के कारण उसका मृतका के घर आना जाना हो गया था । दोनो के बीच नजदीकी सम्बन्ध स्थापित हो गये थे। लम्बे समय तक यह सम्बन्ध चलते रहे। लेकिन मृतका ने हत्या से लगभग एक सप्ताह पूर्व दिनेश से न केवल अपना सम्पर्क खत्म कर लिया, बल्कि अपना मोबाइल नम्बर भी बदल लिया था। क्योकि मृतका अन्नू उर्फ सुरेन्द चैहान हाल निवासी प्रताप बिहार थाना विजयनगर के सम्पर्क में आ गयी थी और उससे शादी करना चाहती थी तथा दोनो की शादी तय हो गयी थी। दिनेश इस बात से नाराज था कि मृतका ने उससे सम्बन्ध खत्म कर लिया और उससे मिलना जुलना भी बन्द कर दिया। अतः ए0एस0आई0 दिनेश कुमार 25 मार्च 2019 को अपनी सरकारी ड्यूटी जोकि रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक थी उसने सुबह 7 बजे से पहले ही छोड कर अपने साथी पिन्टू शर्मा पुत्र श्री स्व0 श्री राधाकिशन शर्मा नि0 4649/129ए गली नं0 6 न्यू मार्डन शहदरा दिल्ली-32 के साथ उसकी स्फ्टि कार नं0 डीएल 2सीएपी 6014 से 25 मार्च 19 की सुबह ही मृतका के घर के आसपास जाकर खडे हो गये। जब मृतका अपने मंगेतर अन्नू के साथ स्कूटी से सांई उपवन स्थित सांई मन्दिर में पूजा करने हेतु पहॅूची तो दिनेश भी अपने साथी के साथ उसका पीछा करता हुआ वहा पहॅूचा जहाॅ दिनेश की मृतका से कहासुनी हुई और दिनेश ने अपनी सर्विस पिस्टल से पहले मृतका को गोली मारी तथा बाद में मृतका के मंगेतर अन्नू उर्फ सुरेन्द्र चैहान को भी गोली मार दी। दिनेश ट्रैफिक पुलिस से पहले वीवीआईपी सुरक्षा में भी तैनाती के साथ दिल्ली के अन्य कई जिलो में भी सिविल पुलिस में तैनात रहा है। अभियुक्त दिल्ली पुलिस में वर्ष 1994 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था वर्ष 2008 में हेडकान्सटेबिल व वर्ष 2016 में ए0एस0आई0 बना है।
0 comments:
Post a Comment