सहिबाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) लोकसभा चुनाव के लिये जारी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में थाना इंदिरापुरम में बसपा समर्थित सपा के घोषित प्रत्याशी के खिलाफ आचार संिहता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
जानकारी के अनुसार थाना इंदिरापुरम में बसपा समर्थित सपा के घोषित प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार मुन्नी तथा पांच अन्य के खिलाफ आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज हुई है। थानाध्यक्ष इंदिरापुरम संदीप कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के लागू होने के बाद बिना इजाजत के कोई भी सभा नहीं की जा सकती। वसुंघरा में ब्राह््मण समाज द्वारा बिना इजाजत के होली मिलन समारोह आयोजित करने की सूचना मिली थी। इस पर फ्लाइंग स्क्वाड ने वहां छापा मारा था और सूचना सही पाई गयी है। सपा के घोषित प्रत्यशी का उस समारोह में एक चुनावी भाषण हुआ था जो सोशल मीडिया में बायरल हुआ है जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। उनका कहना था कि बिना इजाजत सभा करने पर उस आयोजन में सामिल होने वाले सभी लोग आरोपी होते हैं। अगर यह घटना सही प्रमाणित हो गयी तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
0 comments:
Post a Comment