गाजियाबाद, ( प्रमुख संवाददाता ) जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्टेªट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों हेतु चुनाव कार्य में लगे हुये अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दे रही थी।
उन्होने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन पारदर्शिता के साथ ई0वी0एम0 मशीन एवं बी0बी0 पैट मशीन के माध्यम से कराया जायेगा जिसके माध्यम से सभी मतदाता अपना मत डालने के उपरान्त बीबी पैट मशीन में अपने मत की जानकारी के विषय में पर्ची देख सकेगें। जो मशीन पर 7 सैंकड़ तक रहेगी। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि प्रशिक्षण हेतु सैडयूल जारी कर दें। चुनाव कार्य में लगे हुये अधिकारियों का प्रशिक्षण अलग-अलग दिनांकों में कराया जायेगा। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी ने बेसिक शिक्षाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि प्रत्येक बूथ के लिए अलग-अलग समूह द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जाये। इसके लिए प्रत्येक बूथ हेतु एक चुनाव पाठ्शाला बनायी जायेगीं। जिनमें गठित समिति के सदस्यों द्वारा वोटर वैरीफिकेशन चुनाव सम्बन्धी खेल तथा ई0वी0एम0 मशीन व बी0बी0 पैट का प्रशिक्षण दिया जायेगा। एस0एम0एस0 द्वारा अपना वोट चेक करना, चुनाव टोल फ्री नम्बर 1950 आदि के बारे में समस्त मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2014 में सबसे कम मतदान वाले कुल मतदेय स्थलों के 10 प्रतिशत में मतदाता जागरूकता का विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी को जिलाधिकारी ने चुनावी पाठ्शाला जागरूकता के श्रवण हेतु एक-एक सुपरवाईजर तैनात करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि मास्टर टेªनर्स के माध्यम से सभी 694 मतदान केन्द्रों में ई0वी0एम0 व बी0बी0 पैट का प्रशिक्षण मतदाताओं को दिया जायेगा। जिलाधिकारी की और से प्रत्येक मतदाता को चुनावी पाती भेजी जायेगी। और साथ ही साथ एस0एम0एस0 भी भेजा जायेगा। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर कचरा उठाने वाली वैन/ई0 रिक्शा में मतदाता जागरूकता के गीत बजाये जायेगें। शहर में स्थित सभी माॅल्स में मतदाता जागरूकता के विशेष अभियान चलाये जायेगें। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षाधिकारी, को निर्देशित किया कि मतदाता जागरूकता हेतु सभी शिक्षण संस्थाओं में रैली निकलवायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षाधिकारी, स्वीप की संयोजक पूनम शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment