नयी दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयाेजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर जोरदार हमला करते हुए बुधवार को मतदाताओं से कहा है कि अगर वे अपने बच्चों को चौकीदार बनाना चाहते हैं तो श्री मोदी को वोट दें।
श्री मोदी ने ‘मैंभीचौकीदार हूं’ अभियान चलाया हुआ है जिससे उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक भी जुड़ रहे हैं।
श्री केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “मोदी जी पूरे देश को चौकीदार बनाना चाहते हैं। अगर आप भी अपने बच्चों को चौकीदार बनाना चाहते हैं तो मोदी को वोट दें। पर अगर आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर डॉक्टर, इंजीनियर, वकील और प्रोफेसर बनाना चाहते हैं तो पढ़े-लिखे आैर ईमानदार लोगों की पार्टी आम आदमी पार्टी को वोट दें।”
0 comments:
Post a Comment