साहिबाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) थाना साहिबाबाद पुलिस ने लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के मध्य नजर चलाए गए अपराधियों खिलाफ चलाए गए सघन तलाशी अभियान के अंतर्गत अर्थला के पास से एक व्यक्ति को अवैध हथियार तथा भोपुरा के पास से गुंडा एक्ट में निरुद्ध एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।
सीओ साहिबाबाद राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधियों खिलाफ चलाये गए सघन तलाशी अभियान के अंतर्गत थाना साहिबाबाद पुलिस ने अर्थला के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति हरिराम पाल पुत्र धर्मपाल निवासी अर्थला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी रिवाल्वर तथा कारतूस बरामद किए हैं । इसके अलावा भोपुरा से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे कईम पुत्र नईम निवासी बबलू गार्डन निठोरा रोड थाना लोनी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
0 comments:
Post a Comment