नयी दिल्ली । मशहूर फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर बुधवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गयीं, कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सुश्री मातोंडकर ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने से पहले पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। सुश्री मातोंडकर ने मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा तथा मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजय निरुपम की मौजूदगी में कांग्रेस की औपचारिक सदस्यता ग्रहण की।
सुश्री मातोंडकर ने कहा कि पिछले चार-पांच साल के दौरान देश में अभिव्यक्ति की आजादी पर असंख्य बार हमला हुआ है और एक कलाकार के रूप में इस तरह के माहौल से वह आहत हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर जितने सवालिया निशान लगाए गये हैं, उन सबका जवाब देने के लिए वह कांग्रेस में शामिल हो रहीं हैं।
उन्होंने कहा कि वह चुनावी मौसम के कारण कांग्रेस में शामिल नहीं हो रही हैं बल्कि आरंभ से ही इसकी विचारधारा से प्रभावित रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष में सबको साथ लेकर चलने की क्षमता है और पार्टी की विचारधारा सबको सम्मान देने और लोकतंत्र को मजबूत करने की रही है। कांग्रेस के प्रति इन्हीं कारणों से उनका आकर्षण रहा है और वह अब पार्टी में शामिल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में आयी हैं और अब यहीं रहेंगी तथा कांग्रेस में रहकर लोगों की सेवा करेंगी।
0 comments:
Post a Comment