जयपुर । राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी, सुरेंद्र गोयल तथा जनार्दन सिंह गहलोत और 12 निर्दलीय विधायक आज शक्तिकेंद्र कार्यकर्ता प्रशिक्षक सम्मेलन में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गये।
वर्षों तक भाजपा में रहे श्री तिवाड़ी ने भारत वाहिनी पार्टी का गठन करके पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। उनकी खुद की जमानत जब्त हो गई। इसी तरह पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल भी विधानसभा चुनाव हार गये। कांग्रेस से भाजपा में शामिल होकर मंत्री का दर्जे का सुख भोगकर श्री गहलोत वापस कांग्रेस में आये हैं। निर्दलीय विधायकों बाबूलाल नागर, संयम लोढ़ा, महादेव सिंह खंडेला, खुशवीर सिंह, लक्ष्मण मीणा, बलजीत यादव , रामकेश मीणा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल, जनार्दन गहलोत, कांतिलाल मीणा, रमिला खड़िया और राजकुमार गौड़ भी कांग्रेस में शामिल हो गये हैं।
0 comments:
Post a Comment