गाजियाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, सकुशल व निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन में लगायी गयी सभी टीमें तथा सम्बन्धित अधिकारी सी0बिर्जिल मबोईल एप से होने वाली शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करेगें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्टेªट रितु माहेश्वरी ने कलेक्टेªट सभागार में दिये।
बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त की। निर्वाचन हेतु गठित वीडियो कैमरा टीम द्वारा बनायी गयी जन सभाओं व रेैलियों की वीडियो उसी दिन सायः तक उपलब्ध करा दी जानी चाहिए ऐसा ना किये जाने पर टीम को कारण बताओं नोटिस जारी करें। उन्होनें निर्देशित किया कि सैक्टर व जौनल मजिस्टेªट को प्रदत्त गाडियों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जी0पी0एस0 सिस्टम जरूर लगा रहे ताकि उनकी लोकेशन संज्ञान में आती रहे। उन्होने अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देशित किया कि चुनावी जन सभायें व रैली बिना अनुमति के आयोजित नही होनी चाहिए। अनुमति की एक प्रति मुख्य कोषाधिकारी को भी उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया कि बी0डी0ओ0 वैव कास्टिगं टीम व कैमरा टीम का पूल बना लें तथा सभी उप जिलाधिकारी गण भी टीमों की मोनिटरिग करते रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थलों पर व्हील चेयर उपल्बध कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि मतदान से एक दिन पूर्व 700 व्हील चेयर सभी ए0आर0ओ0 व उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध करा दें और 5-6 विधान सभाओं में एम्बूलेंस भी उपलब्ध रहनी चाहिए। मेंडिकल किट तैयार कर पोैलिगं पार्टीयों के बैग में रखने हेतु पंचायती राज अधिकारी से समन्वय बनाकर उन्हें उपलब्ध करा दें तथा उनके बैग में स्टेशनरी भी रखवा दी जाये। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी से निर्वाचन डयूटी में लगाये जाने वाले हल्के व भारी वाहनों के अधिग्रहण की जानकारी ली। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि 623 भारी वाहनों 54 मध्यम वाहन तथा 92 ट्रक की आवश्यकता है। जिसकी व्यवस्था सुचारू रूप से कर ली जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी भू0अ0 को निर्देश दिये कि रिर्जव में रखी जाने वाली ई0वी0एम0 व वी0वी0 पेट का प्लान बना लें। तहसील व नगर निगम में ई0बी0एम0 रखे जाने हेतु मूवमेंट प्लान बनायें तथा अपर उप जिलाधिकारी से समन्वय बनाकर रिसीप्ट व डिस्पैच का कार्य सुचरू रूप से प्रगति मय करें। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों पर उचित साफ-सफाई, रैम्प, पर्याप्त मात्रा में मोबाईल टाॅयलेट व पेयजल, मय गिलास उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कमला नेहरू पार्क व मण्डी में भी पेयजल मोबाईल टाॅयलेट व साफ-सफाई व्यवस्थित होनी चाहिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य कोषाधिकारी, अपर जिलाधिकारी भू0अ0 व सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment