गाजियाबाद, ( प्रमुख संवाददाता ) जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने तहसील मोदीनगर के सम्पूर्ण समाधान दिवस की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतो का न केवल समयवद्व निस्तारण हो वल्कि उनका निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो शिकायत मौके पर निस्तारित नही हो सकती थी उनके निस्तारण हेतु टीमें बनाकर मौके पर भेजी जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 63 प्राप्त शिकायतों में से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। जिसमें 18 शिकायते पुलिस विभाग, 3 शिकायते नगर पालिका परिषद मोदीनगर, 2 जी0डी0ए0 एवं 16 शिकायते राजस्व विभाग की थी।
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जन शिकायतों पर विषेश ध्यान दिया जाये शिकायत निस्तारण के उपरान्त मोबाईल पर भी शिकायत कर्ता से जानकारी प्राप्त कर लें। समस्या समाधान के बारे में उन्होने कहा कि समाधान दिवस मा0 मुख्यमंत्री जी का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसमें शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होने समाधान दिवस में आये किसानों को आश्वस्त किया कि जिला गन्ना अधिकारी के माध्यम से गन्ना भुगतान सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला वन अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a comment