गाजियाबाद, ( प्रमुख संवाददाता ) जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने ग्राम पतला निवाडी व इन्दिरापुरम मे मुख्य मंत्री जी के आगमन की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लियां तथा मुख्य मंत्री जी आगमन हेतु बनाये जा रहे हैलीपैड का भी निरीक्षण किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वो सौपें गये दायित्वों का भली भाॅति प्रकार से निर्वहन करेगे। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में लगाये जा रहे पुलिस कर्मियों के डयूटी कार्ड जारी किये जायेगे। सम्बन्धित से सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण अपने डयूटी कार्ड समय से ही प्राप्त कर ले। पुलिस अधीक्षक यातायात आवागमन को सुचारू रखने हेतु यातायात व्यवस्था नियन्त्रित करेगें। इसी सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वी0आई0पी0 कार्यक्रम की सभी तेैयारियां आज पूर्ण कर ली जाये। कार्यक्रम स्थल पर 12 इन्वक्लोजर्स बनाये गये है उन पर जो-जो अधिकारी तैनात है वो पहले से ही सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लें।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ग्रुप डी में रहेगें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल व स्टेज की व्यवस्था में रहेगे। सभी अधीशासी अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर सफाई व्यवस्था, पानी के टैंकर, मोवाईल टाॅयलेट की व्यवस्था देखेगें। अधीशासी अधिकारी खोडा भी स्टेज की व्यवस्था में रहेगे। उप जिलाधिकारी मोदीनगर व लोनी ज्ञापन देने वालो की व्यवस्था देखेगें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी सन्दिग्ध प्रकरण हो तो मेरे संज्ञान में जरूर लाये तथा अव्यवस्था फैलाने वालो पर कडी नजर रखें। कोई भी काला कपडा सभा स्थल पर लाना निषेध होगा। सभी अधिकारी विशेष ध्यान रखें कि कोई भी असामाजिक तत्व कार्यक्रम में व्यवधान न डाले। इन्दिरापुरम की व्यवस्था को देखते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि स्टेज की व्यवस्था में नगर आयुक्त रहेगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी भू0अ0 राजस्व, उप जिलाधिकारी मोदीनगर, उप जिलाधिकारी लोनी, उप जिलाधिकारी सदर, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थि थे।
0 comments:
Post a comment