साहिबाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) थाना साहिबाबाद पुलिस ने तुलसी निकेतन पुलिस चैकी क्षेत्र से दो मोबाइल फोन लुटेरों को गिरफ्तार कर उनसे लूट के 5 मोबाइल फोन तथा लूट में प्रयुक्त की जाने वाली एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
जानकारी के अनुसार तुलसी निकेतन चैकी प्रभारी पारस मलिक तथा एसआई सुनील कुमार अपने साथी हेड कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल हसन जावेद जैदी आशीष प्रताप तथा कृष्ण कुमार के साथ संदिग्ध बदमाशों की तलाशी में मंगलवार की रात में गश्त कर रहे थे तो उन्हें तुलसी निकेतन चैकी क्षेत्र में एक पैशन मोटरसाइकिल डीएल 6 एस ए बी6424 को देख शक हुआ तथा उसे रोका गया तलाशी लेने पर दोनों लोगों से एक एक अवैध चाकू बरामद हुए। बाद में इनकी निशानदेही से लूट के पांच मोबाइल फोन बरामद हुए। इनके नाम साकिब पुत्र साकिर निवासी सी 251 सहीद नगर मूलनिवासी कुंदरकी जिला मुरादाबाद तथा आमिर पुत्र जमील निवासी कुंदरकी मुरादाबाद है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
0 comments:
Post a comment