गाजियाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) जिला अल्पसंख्यक कल्याण जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने सूचित किया है कि हज 2018.19 हेतु हज फार्म जमा होने का कार्य दिनांक 18 अक्टूबर 2018 से आरम्भ हो जायेगा तथा हज फार्म जमा होने की अन्तिम तिथि 17 नवम्बर 2018 निर्धारित है। हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा इस बार हज आवेदन फार्म नहीं भेजे गये हैए इसके स्थान पर ऑनलाईन आवेदन को वरीयता दी गयी है। इच्छुक आवेदक ऑनलाईन आवेदन वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर कर सकेगेंए यदि ऑफ लाईन आवेदन करना है तो इसी वेबसाइट से डाउनलोड कर आवेदन फार्म प्राप्त किया जा सकता हैए जिसकी फोटोकॉपी भी मान्य है।
ऑनलाईनध्ऑफलाईनध्मोबाइल एप “HAJ
COMMITTEE OF INDIA” पर आवेदन के पश्चात संलग्नकों सहित प्रपत्र सचिवध्कार्यपालक अधिकारीए उ0प्र0 राज्य हज समितिए 10 एए विधान सभा मार्गए लखनऊ को सम्बोधित कर निर्धारित तिथि तक हार्डकॉपी जमा करना आवश्यक है।
0 comments:
Post a comment