गाजियाबाद, ( प्रमुख संवाददाता ) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता 1 सितंबर 19 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जनपद गाजियाबाद के समस्त निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के शुद्विकरण हेतु रोल पे्रक्षकों की की नियुक्ति की गयी है। जिसके अन्तगर्त रोल पे्रक्षक रामनारायण धामा अपर आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ 29 सितंबर 2018 पूर्वान्ह 12.00 बजे जनपद में मतदाता सूची की समीक्षा हेतु पधार रहे है।
जिसमें आयोजित बैठक में जनपद के वर्तमान सांसद एवं विधायकगण एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक नामावली से जुडे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्टीªकरण अधिकारियों के साथ बैठक करेगें। अगर किसी व्यक्ति को निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षकण के सम्बन्ध में कोई शिकायत है तो उनसे सम्पर्क अथवा उनके मोवाईल नंम्बर 9997177002 पर सम्पर्क कर सकते है।
0 comments:
Post a Comment