गाजियाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद, जिला रोजगार कार्यालय, बीरबल एकेडमी एण्ड पब्लिकेशन प्रा0लि0, के सौजन्य से माॅडल कैरियर सेन्टर व जिला रोजगार कार्यालय में आज एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला समन्वयक शशि भूषण उपाध्याय ने किया। एम0आई0एस0 मैनेजर्स रश्मि गुप्ता, मो0 शादाब, डाटा आॅपरेटर राहुल कुमार, प्रशान्त तोमर, सचित शर्मा आदि के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसे सम्बोधित करते हुये जिला समन्वयक, शशि भूषण उपाध्याय जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का मूल उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होने यह भी कहा कि जनपद में कार्यरत सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रत्येक माह रोजगार मेले लगाये जायेंगें, जिससे अधिक से अधिक युवक एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकें।
रोजगार मेले में ब्लेस्ड ट्रीनटी काॅन्सल्टेड, शाही एक्सपार्ट प्रा0 लि0, साई कंप्यूटर लि0, जीएल ग्रुप, प्लेसमेंट मदद आदि कम्पनियों ने भाग लिया, जिसमें बीरबल एकेडमी एण्ड पब्लिकेशन प्रा0लि0, नाॅर्दन इण्डिया टैस्टाइल रिसर्च एसोसिएशन, इन्दिरा मैमोरियल एजूकेशन सोसायटी समाज कल्याणकारी सरस्वती सभा एवंग्रास एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग प्रा0लि0 के 274 युवक एवं युवतियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 147 प्रतिभागियों का चयन हुआ। जिला समन्वयक, श्री शशि भूषण उपाध्याय जी ने बीरबल एकेडमी एण्ड पब्लिकेशन प्रा0लि0 के 60 प्रतिभागियों के चयन पर हार्दिक बधाई दी।
0 comments:
Post a Comment